लूट की योजना बनाते पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर चिरकुंडा गिरफ्तार

बरेली में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने खतरनाक अपराधी और वांछित गैंगस्टर राजेन्द्र उर्फ चिरकुंडा को उसके साथी गुड्डू उर्फ शबाब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी किसी बड़ी लूट और चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा। वहीं इनका तीसरा साथी बबलू मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा (.315 बोर) एक जिंदा कारतूस एक चाकू नकबजनी में प्रयुक्त उपकरण प्लास पेचसरिया सहित चोरी के आभूषण (दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक मंगलसूत्र और चांदी की पायल) बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी भैरपुरा बाजार में की गई, जहां तीनों आरोपी मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।चोरी और लूट को बनाते थे निशाना, सुनसान घरों पर रखते थे नज़र पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे मुख्य रूप से सुनसान घरों और राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। यदि कोई राहगीर नहीं मिलता तो वे रिहायशी इलाकों के ऐसे मकानों की रेकी करते थे जो खाली दिखाई देते थे, और फिर रात के अंधेरे में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने 15 जून की रात ग्राम रूपपुर पैगा में एक मकान से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी की थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हंसा रोड के जंगल से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। 29 संगीन आपराधिक मुकदमों में वांछित था ?चिरकुंडा?पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ चिरकुंडा पर कुल 29 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, डकैती, लूट, शस्त्र अधिनियम जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।उसका साथी गुड्डू उर्फ शबाब भी कोई छोटा-मोटा अपराधी नहीं है। उस पर भी 9 आपराधिक मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं।पुलिस कप्तान ने की सराहना फरार आरोपी की तलाश जारी बरेली पुलिस की इस कार्रवाई की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है। भोजीपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा बल्कि संभावित बड़ी वारदात को भी टाल दिया।वहीं तीसरे फरार आरोपी बबलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बरेली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसे ही अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।