पीलीभीत एवं शाहजहाँपुर से नियमित रूप से निम्नवत् किया जायेगा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 55363/55364 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी का संचलन 19 जुलाई,से पीलीभीत एवं शाहजहाँपुर से नियमित रूप से निम्नवत् किया जायेगा

55363 पीलीभीत-शाहजहाँपुर सवारी गाड़ी 19 जुलाई, 2025 से नियमित रूप से पीलीभीत से 12.05 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हॉल्ट से 12.15 बजे, पौटा हाल्ट से 12.22 बजे, भोपतपुर से 12.31 बजे, शेरगंज हॉल्ट से 12.41 बजे, बीसलपुर से 12.52 बजे, मिघौना हॉल्ट से 13.01 बजे, चक सफौरा हाल्ट से 13.07 बजे, ज़िंदपुरा हाल्ट से 13.12 बजे, वाज़िरपुर हाल्ट से 13.18 बजे, निगोही से 13.30 बजे, ढकिया तिवारी हॉल्ट से 13.38 बजे, अरेली हॉल्ट से 13.43 बजे, खिरिया खुर्द हॉल्ट से 13.49 बजे तथा शाहबाज़ नगर से 14.03 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 14.25 बजे पहुँचेगी।

वापसी में, 55364 शाहजहाँपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी 19 जुलाई, 2025 से नियमित रूप से शाहजहाँपुर से 15.10 बजे प्रस्थान कर शाहबाज़ नगर से 15.23 बजे, खिरिया खुर्द हॉल्ट से 15.32 बजे अरेली हॉल्ट से 15.38 बजे, ढकिया तिवारी हॉल्ट से 15.43 बजे, निगोही से 15.57 बजे, वाज़िरपुर हाल्ट से 16.05 बजे, ज़िंदपुरा हाल्ट से 16.11 बजे, चक सफौरा हाल्ट से 16.16 बजे, मिघौना हॉल्ट से 16.22 बजे, बीसलपुर से 16.40 बजे, शेरगंज हॉल्ट से 16.50 बजे, भोपतपुर से 17.00 बजे, पौटा हाल्ट से 17.09 बजे तथा प्रतापपुर हॉल्ट से 17.16 बजे छूटकर पीलीभीत से 17.45 बजे पहुँचेगी।