कार के पुर्जे पुर्जे अलग करके बेचने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

बरेली।के थाना बहेड़ी पुलिस ने चोरी के वाहनों को कुछ ही घंटों मे काट कर पुर्जे -पुर्जे अलग करने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम मंडनपुर शुमाली बहेड़ी निवासी अकील अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन इंजन ब्लॉक, दो लाइट कार समेत अन्य पार्ट्स बरामद किए है । मेरठ के सोतीगंज मे भले ही चोरी की गाड़ियां काटने का काम बंद हो गया हो लेकिन बहेड़ी में यह अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। पिछले लंबे समय से यहां पर चोरी की गाड़ियां लाकर काटी जा रही हैं। उत्तराखंड राज्य से सटे बहेड़ी में यूपी के अलग- अलग जिलों और उत्तराखंड से गाड़ियां चोरी करके लाई जाती हैं। इसके बाद इन्हें बहेड़ी के कबाड़ी काटते है। पुलिस ने कई कबाड़ियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है। अकील अहमद की कबाड़ी की दुकान है। जहां पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में कटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं। इसके अलावा कारों को काटने के उपकरण भी मिले हैं आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गाड़ियां काट देता है और उनके पुर्जे बेचता है ।।