निजी स्कूल से शुरू हुआ नशामुक्ति शपथ अभियान, नगरपालिका व उपखंड प्रशासन द्वारा समस्त विद्यालयों में होंगे कार्यक्रम

खबर श्रीगंगानगर से है यहां श्रीकरणपुर के एक निजी स्कूल में जिला कलेक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डीआईजी गौरव यादव के नेतृत्व में आयोजित ऑपरेशन सीमा संकल्प? नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत आज श्रीकरणपुर में एक प्रभावी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका श्रीकरणपुर की ओर से कार्यक्रम प्रभारी सहीराम ने जानकारी देते हुए बताया की श्रीकरणपुर उपखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में नशे के खिलाफ जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम SDM श्योराम एवं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई के निर्देशन में होंगे और सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से बचकर ही एक मजबूत समाज और सफल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। युवाओं को "अब केवल पढ़ना ही नहीं, समाज को दिशा देना भी सीखना होगा। हम नशे से नहीं, सपनों से दोस्ती करेंगे। हम बदलाव बनेंगे, और समाज को नयी दिशा देंगे।? विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार के नशा विरोधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बहुत आवश्यक है और हम इसके लिए SDM श्योराम एवं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि नशा एक सामाजिक विष है, जिससे केवल कानून नहीं, जन-जागृति और शिक्षा के माध्यम से ही लड़ाई जीती जा सकती है। इसी उद्देश्य से नगरपालिका व प्रशासन मिलकर सभी स्कूलों में यह अभियान चलाएंगे। कार्यक्रम में छात्रों ने हाथ उठाकर नशामुक्त जीवन की शपथ ली और कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों ने अभियान की सराहना की और इसे प्रत्येक छात्र के जीवन में लागू करने का आह्वान किया।