102.24 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, समेजा पुलिस की कार्यवाही

खबर श्रीगंगानगर से है यहां रायसिंहनगर थाना क्षेत्र की समेजा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी सिकंदर सिंह पुत्र कृष्ण सिंह रायसिख निवासी बरुवाला को 102.24 ग्राम हीरोइन, 5 हजार रुपये की नगदी और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ BWM हैड के नजदीक से गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार आरोपी हेरोइन की डिलीवरी रायसिंहनगर से लेकर आया था आरोपी नामी हेरोइन तस्कर चरणजीत का भाई है। चरणजीत रावला थाने में दर्ज 2 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में फरार चल रहा है ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने का मास्टरमाइंड है चरणजीत सिंह समेजा SHO कृष्ण कुमार की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।