कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने सिखाये आत्म रक्षा के गुर

खबर श्रीगंगानगर से है यहां कालिका पेट्रोलिंग यूनिट आत्म रक्षा दल द्वारा बल्लू राम गोदारा कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं और अध्यापिकाओं को राजकोप सिटीजन एप डाउनलोड करवाया गया और उन्हें इसके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। कलिका यूनिट के प्रभारी अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि आत्म रक्षा दल की भगवती LFC, कविता LFC, प्रियंका LFC व रानी द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए जिससे वे अपने आप को सुरक्षित रख सकें। कार्यक्रम का आयोजन गोदारा कॉलेज की रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो. पूनम सेतिया, डॉ. शालिनी आल्हा (महिला प्रकोष्ठ समिति सदस्य) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और आत्म रक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सुरक्षा और जागरूकता का माहौल बन रहा है और हम आगे भी इसी तरह के प्रयासों से समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे।