Chandauli News:चकिया इलाके में शरारती तत्वों में पुलिस का खौफ खत्म, तोड़ा गया विधायक व ब्लाक प्रमुख का विकास कार्यों से जुड़ा शिलापट्ट बोर्ड

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। ब्लॉक के करेमुआ ग्राम पंचायत के भैसही गांव में हाल ही में संपन्न विकास कार्यों का शिलापट्ट शरारती तत्वों ने तोड़कर फेंक दिया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य शीतल कुमार पटवा के प्रस्ताव पर गांव में कई विकास कार्य कराए गए थे, जिनमें दुर्गा माता मंदिर पर टीनशैड निर्माण और चंद्रशेखर मानसरोवर पर beautification कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की सार्वजनिक जानकारी के लिए ग्राम सभा में एक शिलापट्ट लगाया गया था, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित थे। इनमें चकिया विधायक कैलाश खरवार, ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव और प्रस्तावक शीतल कुमार पटवा के नाम शामिल थे।ग्रामीणों के अनुसार, गांव के कुछ शरारती तत्वों और राजनीतिक विरोधियों ने दुर्भावना के चलते शिलापट्ट को उखाड़कर फेंक दिया। इससे गांव के आम लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों को बाधित करने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का यह प्रयास बेहद निंदनीय है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही गांव में चल रहे विकास कार्यों को राजनीतिक दृष्टि से बाधित न किया जाए। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, जिसकी जांच कर उचित कदम उठाया जाए।