Chandauli News:लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी चकिया ब्लाक की यह महिला ग्राम प्रधान, पूर्वांचल के पांच ग्राम प्रधानों में शामिल है सीमा गुप्ता

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया। नई दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में पूर्वांचल से 5 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिसमें चंदौली जनपद के चकिया ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता को भी सूची में शामिल किया गया है।�

डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह ने 15 जून तक ग्राम पंचायत के चयन का निर्देश दिया था। सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय से लेकर जनपद में कूड़ा उठाने में निस्तारण सहित लाभार्थियों को आवास राशन कार्ड व स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाने पर इनका चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता ने ओडीएफ के साथ ही गांव को मॉडल बनाने में भी बेहतर भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्हें सीएमअवार्ड 2024-25 में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है।�

राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में प्रदेश की 25 सैनिक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि बताओ विशेष अतिथि भाग लेंगे। इसमें पूरे देश से 200 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें पूर्वांचल के पंच प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रशासनिक एवं लोक सुधार विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार फ्लैगशिप योजनाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को इस समारोह में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है।

*सिकंदरपुर के अलावा पूर्वांचल के चार और ग्राम प्रधान है शामिल*
नई दिल्ली में लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण में चंदौली जनपद के चकिया विकासखंड के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता का चयन किया गया है। इसके साथ ही साथ मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ ब्लाक के नदिहार ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रवि सिंह, जौनपुर के रामपुर ब्लाक के पाल्हनपुर ग्राम पंचायत से सुरेश मौर्य, सोनभद्र के घोरावल ब्लाक के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत से परमेश्वर, और वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के भीकमपुर ग्राम पंचायत से राकेश कुमार सिंह का भी नाम शामिल है। इन सभी ग्राम प्रधानों को अपने गांव में आंगनबाड़ी में सुधार सड़क सुगमता में बेहतर कार्य तथा गांव में स्वच्छता व प्लास्टिक निस्तारण को लेकर उत्कृष्ट कार्य तथा आवास शौचालय योजना में सक्रियता को लेकर चयनित किया गया है।