Chandauli News:चकिया में अलसुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बाजार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने दौड़ाकर हत्यारे को पकड़ा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में शनिवार तड़के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. प्रदीप मौर्य के छोटे भाई संतोष मौर्य( 45 वर्ष)की उनकी ही किराना की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। नशे में धुत आरोपी जय प्रकाश ने हलके विवाद में पिता की लाइसेंसी राइफल से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ नामेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। और मृतक के बड़े भाई डॉक्टर प्रदीप कुमार मौर्य से की घटना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली?।

मिली जानकारी के अनुसार संतोष मौर्य 38 वर्ष की तिलौरी में किराने की दुकान है। शनिवार तड़के पड़ोस में रहने वाला युवक शराब के नशे में धुत दुकान के बाहर हो हल्ला मचाने लगा। संतोष ने उसे टोका तो झगड़े पर आमादा हो गया। गुस्से में घर गया और पिता की लाइसेंसी राइफल से संतोष को गोली मार दी। संतोष खून से लथपथ छटपटाने लगे। लोग उन्हें संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

*घटना के बाद चिकित्सालय पहुंचे विधायक*
भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मौर्या के भाई की दिन दहाड़े अलसुबह गोली मार के हत्या करने की खबर लगते ही भाजपा विधायक कैलाश खरवार व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व तमाम भाजपा व सपा तथा नगर के व्यापारी नेता व समर्थक व लोग जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गये। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं विधायक ने डॉ प्रदीप कुमार मौर्य को ढांढ़स बंधाया।