Chandauli News:एसडीएम दिव्या के निरीक्षण में बीएसए कार्यालय के पास वाले विद्यालय में गैरहाजिर मिले शिक्षक, एसडीएम हुई नाराज

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को लेकर सरकार द्वारा कई अधिकारियों की नियुक्ति की गई है,लेकिन फिल्ड में उनकी सक्रियता सवालों के घेरे में है। इसी क्रम में बुधवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने बीएसए कार्यालय के निकट स्थित जंसुरी कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, वहीं छात्रों की उपस्थिति भी संतोषजनक नहीं थी।

एसडीएम ने विद्यालय की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया है। सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को एकीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है और वह इस संबंध में शिक्षा विभाग व अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम पाई गई, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।