हमारे जीवन को मां की तरह संवारते हैं पौधे-अभिलाष कौशल 

ऊंचाहार,रायबरेली।जिस तरह मां अपने बच्चे को पालती,पोषित करती और संवारती है,उसी तरह पौधे भी हमारे जीवन को संरक्षित करते हैं और स्वस्थ जीवन देते है।यह बात बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में कही।क्षेत्र के कंदरावा गांव में अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है,इसलिए पेड़ पौधों के प्रति सभी नागरिकों को जागरूक होना चाहिए।जिस प्रकार हम अपने परिवार के भरण पोषण के लिए आजीविका कमाने के प्रयास करते हैं उसी प्रकार हमें जीवनदायिनी पेड़-पौधों को बचाने व लगाने के लिए सक्रिय प्रयास करने चाहिए तथा बच्चों के भी हरियाली के प्रति जागरूक करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब तक वृक्ष हैं तभी तक सभी जीवों का जीवन संभव है।वृक्षों से ना सिर्फ हमें खाने पीने तथा जीवन के अन्य उपयोगी संसाधन प्राप्त होते हैं बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी हमें पेड़-पौधों से ही प्राप्त होती है।पेड़ ना सिर्फ उड़ते हुए बादलों को रोक कर उसे वर्षा करने के लिए बाध्य करती है बल्कि अपनी जड़ों के माध्यम से मिट्टी को पकड़कर तेज बारिश में भूतल की ऊपरी सतह जो बेहद उपजाऊ होती है उसे बहने से भी रोकती है।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और कंदरावा के प्रधान पवन सिंह,भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे।