तालाब में डूबने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, भैंस चराने गया था जंगल

भिनाय थाना क्षेत्र के ग्राम बिलिया में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल में भैंस चराने गए कानाराम गुर्जर पुत्र कल्याण गुर्जर की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कानाराम सुबह गांव के पास जंगल में भैंसें लेकर गया था। इसी दौरान वह वहां बने तालाब में उतर गया, जहां गहराई का अंदाजा न लग पाने से डूब गया।

घटना की सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और तालाब से बाहर निकालकर उसे तुरंत भिनाय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है।