श्री बामणिया बालाजी धाम में गुप्त नवरात्रि के अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ समापन

क्षेत्र के ऐतिहासिक और आस्था के केंद्र श्री बामणिया बालाजी धाम मंदिर में गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहा अखण्ड रामायण पाठ शनिवार को हवन यज्ञ के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ।

समापन अवसर पर हवन यज्ञ पंडित किशन गोपाल दाधीच कादेड़ा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में राधेश्याम वैष्णव (दिलवाड़ा), लोकेश वैष्णव (कुम्हारिया), रामनिवास वैष्णव (भटियाणी), पुजारी विनोद वैष्णव, भंवरलाल वैष्णव (भीलवाड़ा), निशु आर्यन (ब्यावर) सहित पुजारी परिवार ने श्रद्धा और भक्ति के साथ सहभागिता निभाई।

पूरे आयोजन में भक्तों ने धार्मिक वातावरण में आस्था के साथ राम कथा श्रवण किया और हवन यज्ञ में आहुतियां समर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्री बामणिया बालाजी धाम नसीराबाद क्षेत्र में लोक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख केंद्र माना जाता है।