बनेवड़ा के चबूतरिया रोड पर पंचायत ने ली सुध

खबर का असर: जेसीबी-ट्रैक्टर से सड़क दुरुस्त, ग्रामीणों को राहत

ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और मांगों के बाद ग्राम पंचायत बाघसुरी ने शनिवार को बनेवड़ा के चबूतरिया स्कूल रोड की सुध ली। पंचायत प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर भेजकर सड़क पर लाल बरड़ौ डलवाने का कार्य शुरू कराया।

यह सड़क बारिश में कीचड़ और गड्ढों से बेहाल हो जाती थी, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। स्कूली बच्चों को रोजाना कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था। ग्रामीण दो साल से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे थे। हाल ही में 30 जून को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई थी।

शनिवार को पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सोनू मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य की निगरानी की। ग्रामीण भी मौजूद रहे और काम में सहयोग किया।

मौके पर कैलाश रावत, नाथू गिरी, महेंद्र गिरी, अजय सिंह, देवराज बरवाल, जितेंद्र सिंह, रामराज सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी समस्याओं का समाधान समय पर होगा।