रोटरी क्लब नसीराबाद ने बांटे 500 तुलसी पौधे, स्वास्थ्य और पर्यावरण बचाने का संदेश

रोटरी क्लब नसीराबाद की ओर से सोमवार सुबह फ्रामजी चौक स्थित जी. डी. टॉवर पर निःशुल्क तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष मनीष झंवर और सचिव हेमंत के नेतृत्व में इस अवसर पर लगभग 500 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रातः भ्रमण करने वाले लोग जुटे और उन्होंने पौधारोपण के इस प्रयास का भरपूर लाभ उठाया। क्लब ने लोगों को तुलसी के औषधीय गुणों और पर्यावरण-संरक्षण में इसकी भूमिका के बारे में भी जागरूक किया।

इस आयोजन में रोटेरियन द्वारका प्रसाद अग्रवाल, विजय मेहरा, शंकर राठी, मनीष झंवर सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर में हरियाली बढ़े और लोग आयुर्वेदिक पौधों को अपनाएं।