श्री वैष्णवी देवी मंदिर में गुप्त नवरात्रि का समापन, शस्त्र पूजन और भेरू बाबा पूजा के साथ संपन्न

क्षेत्र के ऐतिहासिक और आस्था के केंद्र श्री वैष्णवी देवी मंदिर में गुप्त नवरात्रि का समापन शनिवार को शस्त्र पूजन और भेरू बाबा पूजा के साथ श्रद्धा और विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ।

समापन अवसर पर शस्त्र पूजा भी की गई, जो गुप्त नवरात्रि की परंपरा का अहम हिस्सा मानी जाती है। पूजा-अर्चना में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे आयोजन में भक्तिभाव और धार्मिक वातावरण देखने को मिला।

मंदिर के पुजारी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गुप्त नवरात्रि में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। दशमी तिथि पर भेरू बाबा की पूजा और शस्त्र पूजन कर विधिवत समापन किया गया।

श्री वैष्णवी देवी मंदिर नसीराबाद क्षेत्र में लोक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और आध्यात्मिक चेतना का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां नियमित रूप से होने वाले धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित करते हैं।