ऑपरेशन डिग्निटी: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 21 शहरी बेघरों का सफल रेस्क्यू

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर 12 मई 2025 की रात्रि 11:00 बजे, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक अहमदाबाद पोस्ट के नेतृत्व में ऑपरेशन डिग्निटी के अंतर्गत एक मानवीय एवं निस्वार्थ रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस अभियान में RPF स्टाफ के साथ-साथ शहरी आश्रय स्थल (SUH) के कर्मियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर से कुल 21 असहाय एवं जरूरतमंद शहरी बेघरों को रेस्क्यू किया गया। इन सभी व्यक्तियों को 13 मई को 00:20 बजे अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित SUH में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया, जहाँ उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की गई है।

यह अभियान न केवल संवेदना का परिचायक है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। RPF और नगर निगम का यह संयुक्त प्रयास प्रशंसनीय है।