पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-शेखपुरा के बीच स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा आगमी दिवाली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-शेखपुरा के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है.

ट्रेन संख्या 09463/09464 अहमदाबाद-शेखपुरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर (04 फेरे)

ट्रेन संख्या 09463 अहमदाबाद-शेखपुरा स्पेशल अहमदाबाद से 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) और 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को दोपहर 15:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन सुबह 04:00 बजे शेखपुरा पहुचेंगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09464 शेखपुरा-अहमदाबाद स्पेशल शेखपुरा से 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) और 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन साँय 20:00 बजे अहमदाबाद पहुचेंगी।मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नदियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मकसी, संत हिरदारम नगर, बिना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिक्की, मिर्ज़ापुर, पं. दिन दयाल उपाध्याय जं., भभुआ, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, तिलैया, नवादा स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में एसी 2 टियर, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।ट्रेन संख्?या 09463 की बुकिंग 17 अक्टूबर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।