अहमदाबाद मंडल ने फेस्टिवल सीजन के दौरान व्यापक भीड़ प्रबंधन हेतु उठाये अहम कदम

अहमदाबाद मंडल ने फेस्टिवल सीजन के दौरान व्यापक भीड़ प्रबंधन हेतु उठाये अहम कदम

यात्रियों की बढ़ती संख्?या के मद्देनज़र सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अहमदाबाद मंडल ने की व्यापक तैयारी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल द्वारा आगामी दीवाली एवं छठ पूजा त्योहारों के दौरान यात्रियों की आवाजाही में अपेक्षित भारी वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षित, सुचारू और कुशल रेल संचालन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सुविधा उपाय किए गए हैं। इसके अंतर्गत अहमदाबाद, असारवा, साबरमती एवं गांधीधाम स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। अहमदाबाद, असारवा और साबरमती स्टेशनों पर राउंड-द-क्लॉक (24x7) अधिकारियों की निगरानी में व्यापक प्रबंध किए गए है ताकि प्रत्येक स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु सरसपुर साइड 3230 वर्ग फूट तथा प्लेटफॉर्म नं. 01 की ओर 8072 वर्ग फूट के यात्री होल्डिंग क्षेत्र बनाए गए हैं, जिनमें बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, पंखे, शौचालय एवं सार्वजनिक घोषणा प्रणाली जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

साबरमती स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग में टिकट काउंटर और 4-5 हजार यात्रियों के बैठने की सुविधा की गई है। प्रवेश एवं निकास द्वारों को पृथक रखा गया है ताकि यातायात प्रवाह सुचारू रहे। इसके अतिरिक्त, 15 से 28 अक्टूबर 2025 तक मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है, जिससे किसी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो सके।

भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने हेतु अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर शुरू किए गए हैं। कतार नियमन, यात्री सहायता एवं सुरक्षा के लिए अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारी एवं RPF कर्मी भी लगाए गए हैं। प्रतीक्षारत यात्रियों के लिए स्टेशनों पर कवर्ड होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिससे ट्रेन के प्रस्थान तक यात्री आराम से प्रतीक्षा कर सकें।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ड्यूटी के दौरान वॉकी-टॉकी एवं बॉडी-वॉर्न कैमरा का उपयोग कर निर्बाध डिजिटल संचार बनाए रखा जा रहा है। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। अहमदाबाद मंडल कार्यालय में ?वार रूम? (War Room) स्थापित किया गया है, जहां से वास्तविक समय पर सभी स्टेशनों से समन्वय करते हुए स्थितियों की निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

यात्रियों के लाभ हेतु ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करती हैं कि त्योहारी सीजन में भी यात्रा सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध बनी रहे। इन उपायों से यात्रियों को लंबी कतारों, अनावश्यक भीड़भाड़ और असुविधा से राहत मिलेगी, साथ ही स्टेशन परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता का स्तर भी बेहतर रहेगा।

पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे स्टेशन परिसर में निर्धारित होल्डिंग एरिया का उपयोग करें और सुरक्षा कर्मियों एवं रेलवे कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव सुखद और सुरक्षित बन सके।