आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सिपाही हैं मिडियाकर्मी

अलीगढ़।मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मानविकी संकाय व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ?आतंकवाद के खिलाफ जंग में मीडिया की भूमिका? विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मीडिया की सामाजिक जिम्मेदारियों और आतंकवाद जैसे गंभीर विषय से अवगत कराना था।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कांडपाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मीडिया केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में चेतना और एकजुटता फैलाने का शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि मिडियाकर्मी भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सिपाही हैं। गलत सूचना से भी युद्ध लड़ा जाता है, आतंकवाद से जुड़ी खबरों की असंवेदनशीलता सुरक्षा को प्रभावित कर सकती है।
पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने स्वागत भाषण में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पत्रकारिता की जिम्मेदारियों को समझने और राष्ट्रीय मुद्दों पर सजग बनने का अवसर देते हैं। प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे जिनका विस्तार से उत्तर दिया। प्रो. सिद्धार्थ जैन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आभार व्यक्त प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. अनुराग शाक्य, मनीषा उपाध्याय, योगेश कौशिक, मयंक जैन, वीर प्रताप सिंह, डा. सुजीत महापात्रा, डा. रोबिन वर्मा, डा. दीपिका बांदिल आदि थे। संचालन सोमी ने किया।