विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं सह पाठ्यगामी गतिविधियां

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शैक्षणिक उत्सव दक्ष-2025 का आयोजन

इगलास।मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक उत्सव ?दक्ष 2025? का द्वितीय दिवस ज्ञान, रचनात्मकता व प्रतिस्पर्धा से परिपूर्ण रहा। विभिन्न विभागों द्वारा रोचक एवं शिक्षाप्रद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायकों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व समूह का चयन किया।

विद्यार्थियों को दक्ष जैसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि सह पाठ्यगामी गतिविधियां विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने बताया कि दक्ष जैसे उत्सव विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए पाठ्यगामी गतिविधियां आवश्यक है। आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।दक्ष में तकनीकी प्रतियोगिता के तहत खजाने की खोज, लेदर मास्टर, एड मैड शो, मूट कोर्ट तो वहीं साहित्यिक प्रतियोगिता के तहत प्रश्नोत्तरी व कहानी लेखन का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों को प्रभावित किया। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, डीएसडब्लू मनोज वार्ष्णेय ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रो. आरके शर्मा, प्रो. किशनपाल सिंह, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. हिबा इस्लाही, डा. रवि शेखर, अवतार कुंतल, आशीष चौहान, डा. सोनी सिंह, डा. उन्नति जादौन डा. विकास शर्मा, डा. ममता रानी, डा. उमेश कुमार, डा. अशोक उपाध्याय, डा. रामकुमार पाठक आदि थे।