विश्व इम्यूनाइजेशन सप्ताह : बीमारियों से सुरक्षित रखता है टीकाकरण

इगलास।मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व इम्यूनाइजेशन सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुरूप धनवंतरि प्रार्थना से हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी रही। जिसमें जागरूकता गतिविधियों के तहत पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई।

प्राचार्य डा. मनोज कुमार शर्मा ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार नियमित टीकाकरण बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं वयस्कों को बीमारियों से सुरक्षित रखता है। वहीं उन्होंने आयुर्वेद में उल्लेखित औषधियों के बार में बताया। डा. राजेश धाकड़ ने आयुर्वेद की महत्ता को बताते हुए आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपायों पर चर्चा की। वहीं पंकज राठौर, डा. निधि सोनी, डा. एश्वर्या बाबू ने भी विचार रखे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रोहित प्रथम, आस्था द्वितीय व शाहरुख शाह तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में निहारिका, सृष्टि व आन्या ने क्रमश: स्थान प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. अर्पित शाह ने किया। संचालन आनया सिंह व स्वरा ने किया। इस अवसर पर डा. ऋषिकांत वशिष्ठ, डा. प्रत्येंद्र पाल सिंह, डा. हेमंत भारद्वाज, डा. वेदप्रकाश आदि थे।