दारुल उलूम मोहम्मदीया कप्तानगंज मे दस्तारबंदी कल 

कुशीनगर। कप्तानगंज कस्बा नगर पंचायत के अंतर्गत मदरसा दारूल उलूम मोहम्मदीया में 3 मई बरोज़ शनिवार बाद नमाज़ ईशा जलसए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया है।जिसकी अध्यक्षता हज़रत अल्लामा मौलाना महबूब आलम साहब अशरफी प्रिंसिपल, संस्थान करेंगे ।और नक़ीब ए अहले सुन्नत हाफिज व कारी मसरूर आलम रज़वी खड्डा, कुशीनगर इसकी संचालन नक़ाबत करेंगे।मुख्य वक्ता) हरदिल अज़ीज़ हज़रत मौलाना मुफ्ती अमीरुल्लाह साहब मिसबाही उस्ताद, संस्थान।ख़तीब-ए-बेमिसाल हज़रत अल्लामा हाफिज व कारी मोहम्मद तनवीर रज़ा साहब अजहरी इशाअतुल इस्लाम पर्तावल बाज़ार, महराजगंज।मुफक्किर-ए-इस्लाम, शहंशाह-ए-ख़िताबत हज़रत मौलाना सैफुल्लाह अलीमी साहब कोलकाता, बंगाल।नात-ओ-मुनक़बत) जनाब मोहम्मद आज़म साहब गोरखपुर अपने लाजवाब तरन्नुम में नात व मनक़बत पेश करेंगे।