खेत में पेड़ से गिरकर युवक की मौत, बेटी की शादी से पहले छाया मातम

खेत में पेड़ से गिरकर युवक की मौत, बेटी की शादी से पहले छाया मातम

मंसाछापर, जटहा बाजार:
बुधवार को जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कंठी छपरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक मास्टर अंसारी की मौत हो गई। वह खेत में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज, रविंद्र नगर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी, और परिवार पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मास्टर अंसारी के छोटे-छोटे बच्चे हैं और अगले महीने उनकी बेटी की शादी तय थी। लेकिन अब घर में खुशी की जगह मातम का माहौल छा गया है।