ब्लॉक नारखी में किया जा रहा हे मनरेगा में करोड़ों रुपए का घोटाला अधिकारियों की मिली भगत से

*जिले के बड़े अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी नही हुईं कार्यवाही- आख़िर क्यों*

*क्या अधिकारियों की मिली भगत के चलते करोड़ों रुपए के घोटाले को दिया जा रहा हैं अंजाम*

*सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे है जि़म्मेदार अधिकारी*


फिरोजाबाद - ब्लॉक नारखी में मनरेगा कार्य को लेकर चर्चाएं सुर्खियों पर हैं,मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरों को रोज़गार देने के लिए सरकार नए नए तरीके डूंड रही है,वहीं एक तरफ़ ज़िले के जि़म्मेदार अधिकारी फर्जी हाज़िरी लगवाने की होड़ में लगे हुए हैं,मामला संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुईं,ब्लॉक में प्रतिदिन 7 से 10 लाख रुपए की फर्जी हाज़िरी लगाई जा रही हैं,संपर्क मार्ग,गूल खुदाई,मेडबंदी,पर फर्जी हाज़िरी के लगाने के बाद फर्जी एमबी भी कर दी जाती हैं,और एफटीओ बनाकर पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता हैं

*कैसे लगाई जाती हैं फर्जी हाज़िरी*

1.महिलाओं की जगह पुरुषों के फ़ोटो खींचकर हाज़िरी
2.10 लेवर से 100 लेवर की हाज़िरी
3.सूत्र जियो टैग के आधार पाए कार्य कहीं और हाज़िरी कहीं
4.कार्य ट्रैक्टर से हाज़िरी जॉब कार्ड से