पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन 

अमित श्रीवास्तव

शुकुलबाजार अमेठी। विकास खंड के सिधौली एवं हुसैनपुर में अश्व मित्रों के प्रयासों व डॉयल 1962 के सहयोग से पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गाय भैंस बकरी व अश्व प्रजाति के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर कीड़े की दवाएं खिलाई गई तथा पशु बीमा के सम्बन्ध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभम त्रिपाठी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही ब्रुक इंडिया की ओर से भानु श्रीवास्तव द्वारा पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे टिटनेस, कोलिक, सर्रा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, एम टी पी आशीष ने बकरियों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर शिव शंकर, राम भारत, बालक राम, सद्दीक, सलमान, तथा एम बी ए की शोध छात्रा ज्योति व स्वाती, तथा अभिषेक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।