स्व0 वीरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी स्मारक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 ढेकवा में स्व वीरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी स्मारक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का रविवार 27 अप्रैल से शुभारंभ किया जा रहा है, जिसका समापन 4 मई को होगा। टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को₹21000 का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, वही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पाने वाले खिलाड़ी को एक एलईडी टीवी और मैन ऑफ द मैच को एक टी शर्ट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त बेस्ट बैट्समैन अवार्ड, बेस्ट बॉलर अवार्ड, और बेस्ट फील्डर अवार्ड से भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महेश प्रसाद त्रिपाठी व राकेश कुमार शुक्ल के संरक्षण में किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता राज बहादुर सिंह करेंगे।