एएसपी संदीप कुमार मीणा ने लगाया सबके

ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी)
जनपद में होली का पर्व शांतिपूर्वक निपटने के बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने राहत की साँस ली है। मंगलवार के दिन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मी पूरे दिन मुस्तैद रहे। जिस कारण जनपद में किसी तरह की अप्रिय घटना नही हुई।
पुलिसकर्मियों की मेहनत से अभिभूत होकर सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने जनपद के थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के स्टाफ�तथा यातायात पुलिसकर्मियों के प्रेम रंग गुलाल लगा कर उनकी हौंसला अफ़ज़ाई की। युवा आईपीएस द्वारा मिले इस प्रेम से सभी पुलिसकर्मी गदगद नज़र आये।
एएसपी ग़ाज़ियाबाद में कहा कि होली के दिन हुड़दंगियों पर लगामलगा कर जनपद पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।