आईपीईएम में हुआ साइबर सुरक्षा एवं बचाव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद | आईपीईएम में साइबर सुरक्षा की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता टॉफी(दी आर्गेनाइजेशन फॉर एनलाइटनमेंट एंड एजुकेशन) के संस्थापक श्री तुषार शर्मा रहे । श्री तुषार शर्मा एक साइबर स्कॉलर और साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर हैं । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साइबर स्पेस एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते समय प्रयोग होने वाले सुरक्षा मानकों को जानना और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यशाला का शुभारम्भ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स के एचओडी श्री नवीन कुमार ने पौधा देकर किया। कार्यशाला 2 सत्र में की गई, जिसमे पहले सत्र में छात्रों को साइबर सिक्योरिटी, इनफार्मेशन सिक्योरिटी हैकिंग और हैकिंग के प्रकार, साइबर कानून, तथा अन्य सुरक्षा मानकों से अवगत कराया। दुसरे सत्र में उन्होंने "साइबर क्राइम कैपिटल यानि साइबर क्राइम की राजधानी के नाम से मशहूर जामताड़ा सहित भरतपुर, के बारे में बताया और बहुत सी रोचक जानकारियां साझा की। कार्यशाला में बीसीए छात्र-छात्राओं ने पुरे उत्साह और रूचि के साथ भाग लिया । कार्यशाला का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यशाला का कुशल संयोजन श्रीमती श्वेता शर्मा में किया । कार्यशाला में एचओडी श्री नवीन कुमार ,सहायक प्राध्यापक करिश्मा, सुप्रिया कौशिक, रेनुका सिंह, ऋतू , पुनिशा राजपूत, गिरीश बंसल, मुकुल वार्ष्णेय, एवं नेहा सहित सभी छात्र-छात्राओं ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ भी ली।