जीडीए द्वारा लोनी में की गई कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कार्य पर धुवस्तीकरण की कार्यवाही

लोनी गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद के लोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही होती नजर आ रही है आपको बता दे आधा दर्जन अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों का ध्वस्तीकरण के बाद दूसरे दिन भी लोनी के अशोक विहार, निठोरा रोड़ पर कई कॉलोनियों को जीडीए के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया है आपको बताते चले कि क्लोनाइजर द्वारा कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर कर जनता को ठगने का काम किया जा रहा है। जिसकी शिकायत जीडीए को मिली शिकायत पर संज्ञान लेते जीडीए के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों को ध्वस्त कराया कार्यवाही के दौरान एई पीके सिंह सहित जेई रामेश्वर, जेई राजेश शर्मा, जेई रमाकांत तिवारी के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, पुलिस बल व समस्त सुपरवाइजर स्टाफ सहित भारी बल मौके पर मौजूद रहा वहीं दूसरे दिन भी लगातार जीडीए की कार्यवाही जारी दिखी लोनी में लगभग आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों पर जीडीए ने कार्यवाही की आपको बता दे की कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनियों को बसाया जा रहा था जिस पर जीडीए ने बड़ी कार्यवाही की।