एसडीएम ने इसौली पंचायत में किया औचक निरीक्षण

एटा/जलेसर: तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इसौली में पंचायत घर पर एसडीएम जलेसर भावना विमल ने औचक निरीक्षण किया। फार्म रजिस्ट्री के बारे में जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की गई। ग्राम पंचायत इसौली में पंचायत घर पर एसडीएम जलेसर भावना विमल ने लेखपाल सहित अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार फॉर्म रजिस्ट्री के कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बनकर आई हुई किसानों की घरोनियों को वितरित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसौली पंचायत में क्षेत्रीय लेखपाल आशू सिंह और कृषि विभाग के गौरव कुमार द्वारा पिछले महीनो में कई दिन तक लगातार इसौली पंचायत घर पर कैंप लगाया गया था। जिसमें लगभग 70 प्रतिशत किसानों की फॉर्म रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। इसौली पंचायत के अलावा टिकाथर सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर आशू लेखपाल, रमेश पाल सिंह जादौन, नाहर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, कल्लू सिंह, बिट्टू बघेल, तोफान सिंह व अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन जलेसर एटा।