पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इसौली स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

*पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इसौली में स्वतंत्रता दिवस 2025 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन-*

ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से है जहाँ जलेसर तहसील के विकास खण्ड अवागढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इसौली में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक/ देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडल कॉलेज इसौली की प्रधानाचार्या डॉ0 राखी देवी द्वारा विद्यालय की सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 2024-2025 के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व शील्ड प्रदान की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले कक्षा 6-12 तक के छात्र/छात्राओ को प्लेटें वितरित की गई। विद्यालय के समस्त कार्यो में विशेष सहयोग देने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।मॉडल स्कूल के प्रांगण में स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति से लबरेज़ नाटकों में सहभागिता करते हुए स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने किरदार को बड़े ही अच्छी तरह से अभिनय किया गया और स्वतंत्रता दिवस के विशेष मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए नाटकों के माध्यम से सभी क्षेत्रीय लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया गया। अतिथि के रूप में विद्यालय में आए श्री रमेश जादौन (पत्रकार) ने अपने उदबोधन में मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई प्रेषित की ।साथ ही सभी छात्र छात्राओं और विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी लोगों को देशभक्ति का विशेष संदेश देकर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस विशेष मौके पर प्रधानाचार्या डॉ0 राखी देवी, कार्यालय सहायक अरविंद डिसूजा, प्रवक्ता राखी कुमारी, सहायक अध्यापिका सीमा राठौर, कविता सिंह, व शिक्षक नरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, परिचारक रंजन सिंह, पूजा सिंह के साथ सैकड़ो छात्र छात्राओं और क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी रही।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।