खाद लेने गए किसानों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

*खाद लेने गए किसानों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।*


रिजोर/एटा।

रिजोर थाना क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड पर स्थित केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी केंद्र पर खाद लेने पहुंचे किसानों में लंबी लाइन के दौरान हुई धक्का-मुक्की।

हालात बिगड़ने पर मौके पर मौजूद गुस्साए पुलिसकर्मी ने किसानों पर जमकर बरसाए डंडे,वीडियो हुआ वायरल।

घंटों खाद के इंतजार में खड़े किसानों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश।

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल,एक दो दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को किसानों पर डंडे बरसाते और किसान विरोध करते आ रहे है नजर।

किसानों का आरोप कि प्रशासन ने उचित इंतजाम नहीं किए, जिससे अफरातफरी की बनी स्थिति,पुलिस ने समस्या सुलझाने की जगह किया बल प्रयोग।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।