अखंड रामायण के पाठ का समापन पर भंडारे का आयोजन 

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | तहसील क्षेत्र के अंर्तगत शंकरपुर वर्जी में स्थित योधी ब्रह्मबाबा के स्थानपर ग्रामीणो के सहयोग से चल रहे अखंड रामायण के पाठ का समापन ग्रामीण पंडित विद्यानन्द मिश्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पंडित विद्यानन्द मिश्र ने कहा कि भगवान हमारे आदर्श है। हमें उन्होंने जीवन के मूल्यों को सिखाया है। उन्होंने बताया कि जीवन में कोई भी परिस्थिति हो लेकिन व्यक्ति को उसका सामना करना चाहिए। सभी को अपने भाग्य के अनुसार ही कर्म करने पड़ते है। इस दौरान महिलाओं ने कीर्तन करते हुए राम का गुणगान किया। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।