शिक्षा विभाग में अजब गजब कारनामें विद्यालय कहीं और नाम कहीं और का

आलापुर (अंबेडकर नगर) / शिक्षा विभाग भी गजब है और अजब गजब कारनामें करने से पहले किसी तरह की जानकारी नहीं होती विद्यालय किसी दूसरे ग्राम में और विद्यालय का नाम किसी और गांव के नाम से चल रहा है और अब तक इस मामले में कभी किसी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान नही दिया। मालूम हो शिक्षा क्षेत्र जहांगीर गंज अंतर्गत बभनपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय कमालपुर पिकार के नाम से चल रहा है जबकि ग्राम पंचायत कमालपुर पिकार अलग है और बभनपूरा अलग ग्राम पंचायत है। प्राथमिक विद्यालय बभनपूरा ग्राम बभनपूरा ग्राम में बना हुआ है और विद्यालय का नाम कमालपुर पिकार के नाम से चल रहा है। विद्यालय का नाम बभनपूरा किए जाने को लेकर गांव के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। ग्रामीण वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से विद्यालय का नाम प्राथमिक विद्यालय बभनपूरा किए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि कमालपुर पिकार बभनपूरा से 6 किमी दूरी पर है और बभनपूरा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय का नाम कमालपुर पिकार के नाम से चल रहा जिसे प्राथमिक विद्यालय बभनपूरा किया जाए। इस सम्बंध में जब खण्ड शिक्षाधिकारी जहांगीरगंज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे स्तर से रिपोर्ट भेजी जा चुकी है मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है।