जहांगीरगंज में महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

आलापुर (अंबेडकर नगर) | विकास खण्ड जहांगीरगंज में प्रस्तावित महामहिम राज्यपाल जी के कल आगमन को लेकर जिले के सभी विभागों का प्रशासनिक अमला विकास खण्ड में मौजूद रहा और कोई कमी न हो इसके लिए बारीकी से निरीक्षण किया। मालूम हो महामहिम के आगमन से पहले युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है और लोक निर्माण विभाग ने सड़को पर साफ सफाई,गड्ढों को भर कर पेड़ पौधों की टहनियों तक साफ किया जिसमे वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। ब्लाक में कार्यरत सफाई कर्मियों ब्लाक का चप्पा चप्पा साफ कर सफाई व्यवस्था संभाल लिया है। ब्लाक सभा कक्ष से लेकर खण्ड विकास अधिकारी की ऑफिस को साफ सफाई के साथ सजाया संवारा जा रहा है। महामहिम राज्यपाल के आगमन के पूर्व ब्लाक परिसर में किसी तरह से कोई कमी न रहे इसके लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आलापुर, सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो इसके लिएपुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी सहित जिले के सभी थानों की फोर्स मय थानाध्यक्ष मौजूद रही। सूचना विभाग,स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, एनआरएलएम विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, सहित जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्र नाथ सिंह,एडीओ आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी,सहायक समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रभूषण राव,बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार के साथ विकास खण्ड जहांगीरगंज के सभी विभागों के कर्मचारी व्यवस्था को अन्तिम रूप देने में लगे हुए हैं।