बैंक ऑफ बड़ौदा जहांगीरगंज में दलालों के कारण अव्यवस्थाओ का बोलबाला

आलापुर (अंबेडकर नगर)/ बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा जहांगीरगंज दलालो का अड्डा बना हुआ है और संबंधित कर्मचारी बाहरी व्यक्तियों के इशारे पर कार्य मे लापरवाही बरत रहे हैं और उपभोक्ता परेशान हैं। मालूम हो बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक महीनो से गायब है और बैंक में लगी प्रिंट मशीन खराब पड़ी हुई है। उपभोक्ता पासबुक प्रिंट करने के लिए हफ्तों तक चक्कर लगाने पर मजबूर हैं।।केवाईसी के लिए भी कई बार लोगों को दौड़ना पड़ रहा है तब जाकर कहीं केवाईसी हो रही है इसके साथ ही इस समय बच्चों के स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं और फार्म में पासबुक की जरूरत होती है बैंक में बैठे बाहरी व्यक्तियों द्वारा ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं । बैंक में ही लोगों ने बताया कि उनके एटीएम आये है परन्तु एटीएम के लिए कई बार चक्कर लगा चुके हैं। बैंक के जॉइंट मैनेजर हर्षित बैंक पासबुक एटीएम केवाईसी के लिए अक्सर लोगों को दौड़ते रहते हैं जिससे आम लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने बताया कि बैंक के फील्ड अफसर लोन के लिए सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं । सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को लोन देकर उनसे छोटे-छोटे रोजगार करवा कर उन्हें मजबूत बनाया जाए लेकिन फील्ड अफसर और बैंक कर्मी उन्हीं लोगों को लोन पास करते हैं जिन्हे बैंक में रह रहे बाहरी व्यक्ति दलाल की सहमति मिलती है। फील्ड अफसर का व्यवहार आम लोगों के साथ ठीक नहीं रहता और अक्सर उनके पास दो-चार बाहरी लोग बैठे रहते हैं। नाम न छपने की शर्त पर बैंक में उपस्थित लोगों ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक कर उच्च अधिकारी को बैंक में व्याप्त कमियों को दूर किया जा सकता है। जिससे आम जनमानस को समस्याओं से निजात मिल सके। इस दौरान
पासबुक न छापने परेशान स्वाति, नेहा, दीक्षा, विशाल, रामसूरत, रमेश और कई अन्य लोग मौजूद रहे। शाखा प्रबन्धक की अनुपस्थित मे बैंक के ज्वाइंट मैनेजर हर्षित ने बताया कि प्रिंट मशीन खराब है लेकिन बैंक ग्राहकों को परेशान करने की नीयत बिल्कुल नहीं है।