जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

अंबेडकरनगर, 18 मार्च 2025:

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड/गोल्डन कार्ड से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जो अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रही हैं, उनकी जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीएचएसएनसी मद में खराब व्यय स्थिति पर नाराजगी जताई और एमओआईसी को 7 दिन के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए, उन्होंने अन्य योजनाओं में भी लक्ष्य के सापेक्ष सुधार लाने पर जोर दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करना चाहिए, उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने शहरी जन आरोग्य मंदिरों के भवनों का जल्द से जल्द चिन्हांकन करने और इन्हें शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर को मजबूत करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सालिकराम पासवान, सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम, डीसीपीएम और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।