शैलेश शिवहरे ने की गौरेला नगरीय निकाय की एक दिवसीय बैठक

बैकुण्ठपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही भारतीय जनता पार्टीआगामी गौरेला नागरिक निकाय चुनाव केमद्देनजर गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा जिला कोरिया के उपाध्यक्ष और नगरीय निकाय गौरेला के प्रभारी शैलेश शिवहरे ने पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल जी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी, और गौरेला मंडल के अध्यक्ष राजकुमार रोहड़ी के साथ मिलकर आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में शैलेश शिवहरे ने सभी उपस्थित सदस्यों से आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा को और मजबूती से जनता के बीच पहुंचाना जरूरी है और सभी पदाधिकारी, सदस्य मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम करेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही की भाजपा टीम ने इस बैठक में आगामी चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए पूरी रणनीति तैयार की और सभी कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस दौरान शैलेश शिवहरे, भा.ज.पा. जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी गौरेला नगरीय निकाय, लाल जी यादव, भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कन्हैया सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष, राजकुमार रोहड़ी, भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष, गौरेला पूर्व जिला संयोजक आ.टी.सेल बबलू सिंह, समीर जयसवाल उपस्थित रहे।