क्रिकेट महाकुंभ का तीसरा दिन जोश और रोमांच से भरा रहा

खेरागढ़- कस्बे के मंडी ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का तीसरा दिन जोश और रोमांच से भरा रहा। सितौली थंडर और मुरकिया नाइट राइडर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की। इस अवसर पर दुबई में आयोजित 20वीं अंतर्राष्ट्रीय पेंचक शिलात प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता आरती शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। पहले मैच में सितौली थंडर ने रिछोरा राइडर को 47 रनों से हराया। सितौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए, जबकि रिछौरा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 81 रन पर सिमट गई। अजय ने अपनी घातक गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में 13 रन का योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला मुरखिया नाइट राइडर्स और नौनी की टीम के बीच हुआ। नौनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 86 रन ही बना सकी। मुरखिया ने यह लक्ष्य महज 8.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुख्य अतिथि आरती शुक्ला ने कहा, खेल में अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास की जरूरत होती है। यही गुण जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाते हैं। मैंने अपने सफर में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन खेल के प्रति अपने समर्पण से इन्हें पार किया। उन्होंने चेयरमैन सुधीर गर्ग को ऐसे सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेरागढ़ में क्रिकेट महाकुंभ जैसा आयोजन देखकर खुशी हो रही है। यह युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है।" नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने कहा, खैरागढ़ की प्रतिभा को निखारने के लिए क्रिकेट महाकुंभ जैसे आयोजनों की जरूरत है। हमारे युवा खेलों में अपनी क्षमता दिखाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेरागढ़ का नाम रोशन कर सकते हैं। खैरागढ़ के खेलप्रेमियों के लिए यह आयोजन उत्साह और प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।