भिलावली सेक्टर में भाजपा का मतदाता पुनरीक्षण अभियान संपन्न

खेरागढ़।

भारतीय जनता पार्टी के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत खेरागढ़ नगर मंडल के भिलावली सेक्टर की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मोहन गोयल ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, सुधार एवं नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची की त्रुटियों को ठीक करने और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य गंभीरता से करना चाहिए।

बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल,नगर मंडल मीडिया प्रभारी सुमित गर्ग, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिकरवार, रामदीन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, श्रीकृष्ण माहौर, गुलाब सिंह, बिहारी सिंह, थान सिंह, ललित सिकरवार, उमाशंकर सिकरवार, धीरेन्द्र सिकरवार, अमित परमार, पप्पू सिंह उपस्थित रहे।