आगरा कागारौल पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए

पत्रकार सुमित गर्ग,

कागारौल आगरा _सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कागारौल क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में की गई।

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कागारौल पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं ध्वनि नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। संबंधित विभागीय टीमों ने कई मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर नियम विरुद्ध लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया।