कोई भी पात्र दिव्यांगजन योजना के लाभ से वंचित न रहे: विधायक भगवान सिंह कुशवाहा

सुमित गर्ग पत्रकार,

ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खिली मुस्कान

खेरागढ़। खेरागढ़ में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में 35 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। ट्राईसाइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी की चमक झलक उठी।

विधायक कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर लाभार्थियों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है। दिव्यांगजन भी अवसर मिलने पर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन योजना के लाभ से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री ज्ञान देवी, खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव, सरपंच सोबरन सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मवीर सिकरवार, भाजपा नेता देवेंद्र वर्मा, समाजसेवी मनीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के समापन पर लाभार्थियों ने विधायक और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।