क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन सरेंडा थंडर और खेरागढ़ वॉरियर्स ने जीता मैच

खेरागढ़। विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन पहला मैच बसई जगनेर टाइगर्स और सरेंडा थंडर के मध्य हुआ जिसमें बसई जगनेर टाइगर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। 15 - 15 ओवरों के पहले मैच में सरेंडा थंडर ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और बसई जगनेर टाइगर्स 62 रन पर ऑल आउट हुई। 95 रन और 3 विकेट से सरेंडा थंडर ने जीत दर्ज की और सरेंडा थंडर के राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरा मैच भारा पैंथर्स और खेरागढ़ वॉरियर्स के मध्य हुआ जिसमें भारा पैंथर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारा पैंथर्स 115 रन पर ऑल आउट हुई और वहीं खेरागढ़ वॉरियर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए और कड़े मुकाबले के बीच 2 रन और 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच खेरागढ़ वॉरियर्स के रोहित रहे। विजेता टीमों और मैन ऑफ मैच को आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और उनकी टीम के द्वारा पुरस्कृत किया गया।