अनियमितता पर सख्त रुख: जमीन घोटाले मामले मे होगी कार्यवाही कलेक्टर कोरिया की सख्ती

बैकुण्ठपुर। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शासकीय कार्यों में अनियमितताओं और लापरवाही पर सख्त निर्देश जारी किए।

जमीन घोटालों पर कार्रवाई

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और अनाधिकृत नामांतरण कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन को बचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जवाबदेही निभानी होगी। बैकुण्ठपुर तहसील के अंतर्गत जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे कृषि भूमियों को भू-माफियाओं व राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध प्लाटिंग मे बदल दिया गया है, इसकी शिकायत भी कलेक्टर कोरिया से की गई है, कलेक्टर कोरिया के द्वारा शिकायत पर एसडीएम बैकुण्ठपुर को जांच के आदेश के भी दिए है लेकिन पांच माह बाद भी कार्यवाही नही की जा रही है, कलेक्टर कोरिया के मंगलवार को समय सीमा की बैठक मे स्पष्ट निर्देश दिये है, ऐसे मे चेरवापारा, खरवत, आनि, वस्ती, ओडगी, मेको, चेर, सलका, मनसुख और भी अन्य क्षेत्रों मे भू-माफियाओं व राजस्व विभाग की मिलिभगत से व कई शासकीय भूमियों की फर्जी अनुमति बनाकर भूमियों की बिक्री करा दी गई है, यदि जांच हो जाती है तो पटवारी, आर आई, तहसीलदार, रजिस्टार व दस्तावेज लेखकों के खिलाफ कार्यवाही होगी, लेकिन शिकायत के बाद भी राजस्व अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते है इसका मुख्य कारण है कि उनके खास लोगों पर कार्यवाही करनी पड सकती है। हलाकि अब देखना होगी का कलेक्टर कोरिया के आदेश का कितने महिने बाद राजस्व विभाग पालन करता है या पहले की तरह आदेश को दर्किनार कर दिया जाऐगा।