विधुत अधिकारियों द्वारा नगला बीच मे ओटीएस योजना का किया गया प्रचार प्रसार

फिरोजाबाद। मंगलवार को थाना रजावली के विधुत सबस्टेशन रजावली क्ष्रेत्र के कस्बा नगला बीच मे विधुत अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा विधुत बकाया बिलो के वसूली के लिए चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार किया गया। कस्बा में 15 दिसम्बर से 31 जनवरी तक बिजली बिल के बकाये को जमा कराने और सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ उठाने के बारे मे प्रचार किया गया।

प्रचार प्रसार करने के दौरान उपखण्ड अधिकारी मोहम्मदाबाद देवेंद्र कुमार, अवर अभियंता रजावली राजकमल, एक्सईएन ऑफिस से अमित कुमार, अभिषेक कुमार, दलबीर आदि मौजूद रहे।