दुकान पर बैठे दुकानदार से की मारपीट, तोड़ा सामान

फ़िरोज़ाबाद।रविवार को थाना रजावली के कस्बा नगला बीच में एक दुकानदार और एक युवक में मारपीट हो गई जिससे दुकानदार लहूलुहान हो गया।

साहिल खान पुत्र जाहिद खान उर्फ भूरे कस्बा नगला बीच मे कॉस्मेटिक्स की दुकान करता है। लगभग शाम 4 बजे राजेश कुमार निवासी गढ़ी थलू आगरा दुकान पर आया और दुकानदार साहिल खान पैसे मांगने लगा। दुकानदार साहिल द्वारा पैसे मांगने की बात पूछने पर राजेश आग बबूला हो गया और साहिल के हाथ से फोन छीन उसे धक्का मार दिया जिससे दुकान पर रखी कांच की चूड़ियां और अन्य प्लास्टिक का सामान टूट गया। साहिल खान ने अपने साथ हुई मारपीट की तहरीर थाना रजावली में दे कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।