बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर में बिरला समूह स्कूलों की बैंड प्रतियोगिता संपन्न


श्रीगंगानगर:बिरला शिक्षण संस्थान पिलानी की ओर से बिरला पब्लिक स्कूल, गंगानगर की मेजबानी में 23 नवंबर 2024 को शाम 3.00 बजे बिरला पब्लिक स्कूल, गंगानगर के ग्राउंड में बीईटी इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसके मुख्यअतिथि मेजर जनरल योगी श्योराण, एस.एम., जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 7th इन्फेन्ट्री डिवीज़न थे औऱ अध्यक्षता बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) एस एस नायर ने की |
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जी एस गोड़ उपनिदेशक (वित्त), डॉ नितेश कुमार सिंह प्रिंसिपल बिरला पब्लिक स्कूल, गंगानगर, डॉ एम कस्तूरी मैनेजर, बिरला बालिका विद्यापीठ, एस के बराल हेड मास्टर बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, रघुवीर शर्मा ऐडशनल एस.पी. गंगानगर थे |

मुख्यअतिथि मेजर जनरल योगी श्योराण बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के एल्युमनी है |

इस प्रतियोगिता में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला स्कूल पिलानी(बॉयज), बिरला स्कूल पिलानी(गर्ल्स) और बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ के करीब 200 छात्र-छात्राएं हिस्सा लिया औऱ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |

इस बैंड प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गीत, क्लासिकल गीत, पारंपरिक गीत, स्लो मार्च, मार्शल टुन व अन्य गीतों पर सामूहिक बैंड प्रदर्शन किया जो बहुत ही मनमोहक प्रदर्शन था | बीईटी इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता मे 36 म्यूजिशियन हिस्सा लिया |

सबसे पहले प्रत्येक स्कूल का बैंड लीडर अपनी स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए बैंड का प्रदर्शन किया, उसके बाद चारों स्कूल एक साथ बिरला बालिका विद्यापीठ स्कूल के बैंड लीडर के निर्देशन में सामूहिक बैंड का प्रदर्शन किया गया |

बैंड प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सूबेदार परविंद्र सिंह, हॉनररी कैप्टेन रूप सिंह थे |

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह औऱ सर्वश्रेष्ठ बैंड प्रदर्शन करने वाली स्कूल टीम बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी प्रथम, बिरला बालिका विद्यापीठ दूसरे स्थान पर व बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ तीसरे स्थान पर रही | मुख्य अतिथि ने सभी विजेता टीम को सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के पढ़े हुए पुराने छात्र, शिक्षक-शिक्षकाये, छात्र-छात्राऐ औऱ अभिभावकगण उपस्थित थे |