पीलीभीत में कहासुनी के चलते चार पहिया गाड़ी चालक के साथ कानून हाथ में लेकर दबंगों ने की मारपीट,मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,कोतवाली जहानाबाद क्षे

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

कहासुनी के चलते चार पहिया गाड़ी चालक के साथ कानून हाथ में लेकर दबंगों ने की मारपीट।

मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

मारपीट के शिकार युवक की पत्नी शीरीन ने थाना जहानाबाद पुलिस को माजिद पुत्र नत्थू,बबलू पुत्र शान अली,वसीम उर्फ सलमान पुत्र बबलू,इस्लाम पुत्र मोहम्मद उस्मान उर्फ पप्पू किन्नर,जफर तथा निहाल पुत्रगण सलीम, ताहिर पुत्र अहमद शाह नल वाला मुला निवासीगण मोहल्ला मनिहारान कस्बा एवं थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ नामजद दिया लिखित शिकायत पत्र, लिखित शिकायत पत्र में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायत पत्र में कहा गया है गाड़ी के पहिए के नीचे लकड़ी दबकर दूर जाकर किसी राहगीर के लग गई थी,इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने मेरे पति शईम खान के साथ जान से मारने की धमकी देकर जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह से मारपीट कर दी,मारपीट में अंदरुनी गंभीर चोटें आई है।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पसियापुर का मामला।