उत्तर पश्चिम रेलवे जीएम अमिताभ का श्रीगंगानगर दौरा

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ एक दिवसीय दौरे पर आज प्रात विशेष रेल से श्रीगंगानगर पहुंचे। गंगानगर पहुंचने के बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन किया जिस पर उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि जल्द ही गंगानगर के स्टेशन का नया स्वरूप देखने को मिलेगा इसके बाद उन्होंने प्रस्तावित सेकंड एंट्री निर्माण लोकेशन, सिक लाइन, पिट लाइन व अन्य कार्यों का अवलोकन कर वे बनवाली की ओर निकल गए जहां हाल ही में गुड शेड्स का निर्माण होने के बाद पुराने मालगोदम को शिफ्ट किया गया है। यहां उन्होंने अधिकारियों को बनवाली गुड्स शेड का अत्यधिक विकास करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ़ कामर्शियल मैनेजर श्री नरसिंह, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर,श्री मदन देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर श्री आशीष कुमार,वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री जितेंद्र शर्मा,ZRUCC पूर्व सदस्य भीम शर्मा सहित बड़ी संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । भीम शर्मा ने अनेक सुझावों पर GM से चर्चा की।मीडिया से बात करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही गंगानगर को नई ट्रेन मिलेगी हनुमानगढ़ की पिट लाइन जल्द ही शुरू होगी इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारा ज्यादा फोकस सेफ्टी पर भी रहता है।